EPFO Latest Update: अगर आपका भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में PF अकाउंट है तो आपको बिना कुछ किए 7 लाख रुपये का फायदा मिलेगा.
बता दें EPFO के हर सदस्य को इंश्योरेंस कवर (Insurance Cover) की सुविधा एम्प्लॉई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम (Employee Deposit Linked Insurance Scheme) के तहत मिलती है।
इसमें नॉमिनी (Nominee) को अधिकतम 7 लाख रुपए का इंश्योरेंस कवर (Insurance Cover) के तहत भुगतान (Payment) किया जाता है। आपको बता दें किसाल 2021 में एम्प्लॉय डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम (Employee Deposit Linked Insurance Scheme), 1976 (EDLI Scheme) के तहत दी जाने वाली बीमा राशि (Insurance Amount) की सीमा अब 6 लाख से बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दी गई है।
ताजा संशोधन के तहत अब इस इंश्योरेंस कवर (Insurance Cover) का क्लेम आखिरी बेसिक सैलरी+DA का 35 गुना होगा, जो पहले 30 गुना होता था। साथ ही अब 1।75 लाख रुपये का मैक्सिमम बोनस (Maximum Bonus) रहेगा, जो पहले 1.50 लाख रुपये मैक्सिमम था। यह बोनस आखिरी 12 माह के दौरान एवरेज पीएफ बैलेंस (PS Balance) का 50 फीसदी माना जाता है।
उदाहरण के तौर पर आखिरी 12 माह की बेसिक सैलरी (Basic Salary) +DA अगर 15000 रुपये है तो इंश्योरेंस क्लेम (Insurance Claim) (35 x 15,000) + 1,75,000= 7 लाख रुपये हुआ। यह मैक्सिमम क्लेम (Maximum Claim) है।
0 Comments