Breaking News

20/recent/ticker-posts

शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' पर तापसी पन्नू ने दिया लेटेस्ट अपडेट.

शाहरुख खान पिछले दिनों वैसे तो अपनी फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में थे। इससे उनके फैंस काफी खुश भी थे क्योंकि साल 2018 में आई फिल्म जीरो के बाद एक्टर दोबारा फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। लेकिन जब उन्होंने राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म का ऐलान किया तो फैंस की तो खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। फैंस एक्साइटेड हो गए थे। फैंस के साथ साथ एक एक्ट्रेस भी सुपरएक्साइटेड थी और है भी। वो हैं तापसी पन्नू। तापसी पन्नू पहली बार शाहरुख खान के साथ काम करने जा रही हैं। ये उनका सपना सच होने जैसा है।


तापसी ने अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा कि उनके पैरेंट्स को तो ये लग रहा था कि वो फिल्म में बनी रहेंगी या नहीं। एक्ट्रेस ने बताया, ''हर बार जब मैं राजू सर के साथ मीटिंग के लिए जाती थी, या पढ़ने या फोन पर उनसे कोई बातचीत करती थी, हर बार जब मैं घर वापस आती थी, तो वो (तापसी की मां) मुझसे पूछती थीं, 'तू अभी भी है न फिल्म में?' हालांकि, मेरे माता-पिता ने कोई नोटिस करने वाला रियेक्शन नहीं दिया। मुझे लगता है कि वो समझ गए थे कि जब तक ये हो नहीं जाता, तब तक सेलिब्रेट नहीं करना चाहिए।''

Post a Comment

0 Comments