Breaking News

20/recent/ticker-posts

1900 रुपए के पार जाएगा ये 4 रुपए का शेयर, अभी खरीदा तो होगा इतना फायदा

 

शेयर बाजार में सही दांव लग जाए और आप थोड़ा इंतजार कर लें तो मालामाल हो सकते हैं। बाजार में कई ऐसी कंपनियों के शेयर हैं जिन्होंने पेनी से मल्टीबैगर तक का सफर तय किया है। ऐसी ही एक कंपनी हैदराबाद की क्लाउड कंप्यूटिंग फर्म तानला प्लेटफॉर्म है। इस कंपनी को पहले तानला सॉल्यूशंस के नाम से जाना जाता था।


29 मार्च, 2022 को यह शेयर करीब 31 हजार प्रतिशत बढ़कर 1444.60 रुपये हो गया, जो 29 मार्च 2014 को केवल 5 रुपये से भी नीचे था। इससे पता चलता है कि इसी अवधि के दौरान 1 लाख रुपये का निवेश अब 3 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। कंपनी के मार्केट कैपिटल की बात करें तो 19,609.80 करोड़ रुपये है।

 

आगे और बढ़ेगा: बिजनेस टुडे से बोनान्जा पोर्टफोलियो के रिसर्च हेड विशाल वाघ ने बताया कि शेयर का भाव 1,907 रुपए तक जा सकता है। अभी के हिसाब से देखें तो शेयर भाव में 463 रुपए तक का फायदा हो सकता है। हालांकि, इसी साल 17 जनवरी को शेयर का भाव 2,094 रुपए के स्तर तक गया था। इस लिहाज से देखें तो शेयर का भाव डिस्काउंट में चल रहा है।


कंपनी के नतीजे: 31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी ने एक साल पहले 209.48 करोड़ रुपये के शुद्ध नुकसान के मुकाबले 356.14 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है। दूसरी ओर, इसी अवधि के दौरान बिक्री साल-दर-साल 20 प्रतिशत बढ़कर 2,341.47 करोड़ रुपये हो गई। कुल मिलाकर, पिछले 10 वर्षों में कंपनी की सालाना 29 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।

 

Post a Comment

0 Comments