Types of Savings Account
अपने पैसे को सुरक्षित रखने का सबसे आसान तरीका किसी बैंक में बचत खाता खुलवाकर उसमें डिपॉजिट करना है. इसमें पैसे भी सुरक्षित रहते हैं और जरूरत के वक्त निकासी भी कर सकते हैं और जमा पैसों पर ब्याज भी मिलता है. हालांकि बैंक सिर्फ एक ही प्रकार का बचत खाता नहीं खोलते हैं बल्कि कई प्रकार के विकल्प रहते हैं. ऐसे में इन सबके बारे में जानना जरूरी है. आमतौर पर सभी बैंकों में सेविंग्स अकाउंट के कई विकल्प मिलते हैं. यहां देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में खुलने वाले सभी प्रकार के बचत खाते और इनकी खासियतों के बारे में बताया जा रहा है. अन्य बैंकों में भी इस प्रकार के खाता खुलते हैं.
बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट
- इसे वैध केवाईसी डॉक्यूमेंट्स के जरिए कोई भी इंडिविजुअल खुलवा सकता है.
- इस प्रकार के खाते में रूपे का डेबिट कार्ड जारी किया जाता है.
- न्यूनतम बैलेंस शून्य और मैक्सिमम बैलेंस की कोई सीमा नहीं है.
- यह खाता बैंक की किसी भी शाखा में खुलवा सकते हैं.
- इसमें चेक बुक नहीं मिलता है.
बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट स्माल अकाउंट
- बिना केवाईसी डॉक्यूमेंट्स के भी 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई इंडिविजुअल इस खाते को खुलवा सकता है.
- केवाईसी डॉक्यूमेंट्स दाखिल करने के बाद इसे रेगुलर सेविंग्स अकाउंट्स में बदलवा सकते हैं.
- इसमें रूपे का बेसिक डेबिट कार्ड जारी किया जाता है.
- इस खाते में अधिकतम 50 हजार रुपये ही मेंटेन किया जा सकता है.
- न्यूनतम बैलेंस की कोई बाध्यता नहीं है.
सेविंग्स बैंक अकाउंट
- न्यूनतम बैलेंस शून्य और मैक्सिमम बैंलेस की कोई बाध्यता नहीं है.
- नॉमिनेशन फैसिलिटी भी मिलती है.
- बिना किसी अतिरिक्त खर्च के एक साल में 25 चेक लीव्ज मिलते हैं.
- औसतन मासिक बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं होती है.
- मोबाइल बैंकिंग, एसएमएस एलर्ट्स और इंटरनेट बैंकिंग सुविधा मिलती है.
- पासबुक मिलता है.
बच्चों के लिए सेविंग्स अकाउंट
- यह खाता बच्चों के लिए खुलवाया जाता है और इसमें डेली लिमिट्स होती है ताकि बच्चे समझदारी से पैसे खर्च करें.
- न्यूनतम बैलेंस शून्य और अधिकतम 10 लाख रुपये.
- इसमे 10 पन्नों का चेक बुक मिलता है लेकिन बच्चे के नाम पर गार्जियन को जारी किया जाता है.
- फोटो लगा हुआ डेबिट कार्ड मिलता है जिसमें 5 हजार रुपये की निकासी सीमा होती है.
- मोबाइल बैंकिंग फैसिलिटीज मिलती है और हर दिन अधिकतम 2 हजार रुपये का लेन-देन कर सकते हैं.
- 5 हजार रुपये का दैनिक ट्रांजैक्शन लिमिट के साथ इंटरनेट बैंकिंग सुविधा.
सेविंग्स प्लस अकाउंट
- यह बचत खाता मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम (MODS) से जुड़ा होता है.
- इसमें बचत बैंक खाते में निर्धारित सीमा से अधिक राशि अपने आप ही 1 हजार रुपये के गुणकों में सावधि जमा ट्रांसफर कर दिया जाता है लेकिन बचत बैंक खाते में न्यूनतम 35 हजार रुपये होने के बाद एमओडी में पैसे ट्रांसफर होते हैं.
- एमओडी जमा के प्रति लोन ले सकते हैं.
- इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एसएमएस अलर्ट्स सुविधा मिलती है.
- न्यूनतम बैलेंस की कोई सीमा नहीं है.
- जमा अवधि 1-5 वर्ष है.
- सालाना चेक के 25 पन्ने मुफ्त.
मोटर एक्सिडेंट्स क्लेम अकाउंट (MACT)
- यह खाता मोटर एक्सीडेंट के पीड़ितों को ट्रिब्यूनल / न्यायालय द्वारा तय की गई मुआवजा राशि और ब्याज के लिए खुलवाया जाता है.
- इसमें चेक बुक, एटीएम डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग सुविधा कोर्ट की मंजूरी के बाद ही मिलती है.
- केवल व्यक्तियों के लिए ही नामांकन की सुविधा.
रेजिडेंट फॉरेन करेंसी डोमेस्टिक अकाउंट
- यह खाता विदेशी मुद्रा रखने के लिए खुलवाया जाता है और इसमें अमेरिकी डॉलर, ब्रिटिश पौंड और यूरो में पैसे रखे जाते हैं.
- यह बिना ब्याज़ का चालू खाता है.
- चेक बुक या एटीएम कार्ड नहीं दिया जाता है.
- इस खाते में कम से कम 500 अमेरिकी डॉलर, 250 ब्रिटिश पॉण्ड और 500 यूरो रखना है.
- खाते के पैसे को बिना शुल्क वापस लौटाया जा सकता है.
इंस्टा प्लस वीडियो केवाआईसी सेविंग्स अकाउंट
- सिर्फ आधार नंबर और पैन के जरिए यह खाता खुलता है.
- रूपे क्लासिक कार्ड मिलेगा.
- नॉमिनी को ऐड करना अनिवार्य है.
- इस खाते को खुलवाने के लिए बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं पड़ती है लेकिन वीडियो केवाआईसी पूरी करनी पड़ती है.
- चेक बुक नहीं मिलता है. हालांकि होम ब्रांच जाकर चेक बुक इश्यू करा सकते हैं.
- रिक्वेस्ट करने पर ही पासबुक मिलेगा.
(सोर्स: एसबीआई)
0 Comments