SRF के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी है। कंपनी के शेयर 4.05% की तेजी के साथ 2,731 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले तीन साल में SRF के शेयर की कीमत (SRF share price) 76% CAGR से बढ़ी है। ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि कंपनी नए और अधिक कॉम्प्लेक्स सेक्टर्स (जैसे फ्लोरो-रसायन) में कारोबार का बढ़ाने की तैयारी कर रही है। ब्रोकरेज हाउस ने इस मल्टीबैगर स्टॉक पर बाय रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹3,065 प्रति शेयर कर दिया है।
सालभर में 152.43% का रिटर्न
केमिकल स्टॉक (Chemical stock) एक साल की अवधि में 152.43% से अधिक बढ़ गया है। जबकि इस साल 2022 (वर्ष-दर-तारीख या YTD) में लगभग 14% बढ़ा है। इस केमिकल स्टॉक का मैक्सिमम रिटर्न 1 लाख 32 हजार पर्सेंट से भी ज्यादा है। SRF के शेयर 23 साल में 2.06 रुपये से बढ़कर 2700 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस दौरान इस शेयर ने लंबी अवधि के निवेशकों को करीबन 132,295.63% का रिटर्न दिया है। यानी 23 साल पहले इस शेयर में 2.06 रुपये से हिसाब से 1 लाख रुपये लगाने वाले निवेशकों को आज 13 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा होता।
सरकार के इस फैसले का भी असर
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, भारत सरकार ने हाल ही में हाइड्रोकार्बन फ्लोरो केमिकल के आयात पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। भारत में इस केमिकल का उत्पादन सिर्फ SRF करती है। ऐसे में मार्केट एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि SRF को नए मौके मिलेंगे और इस स्टॉक में जोरदार तेजी आएगी।
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, भारत सरकार ने हाल ही में हाइड्रोकार्बन फ्लोरो केमिकल के आयात पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। भारत में इस केमिकल का उत्पादन सिर्फ SRF करती है। ऐसे में मार्केट एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि SRF को नए मौके मिलेंगे और इस स्टॉक में जोरदार तेजी आएगी।
0 Comments